नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि जामिया और अन्य माध्यमों से चुनकर आए मुस्लिम आईएएस और आईपीएस को एक विकृत मानसिकता का व्यक्ति यह कहे कि यह लोग जब सेवा में आयेंगे तो जेहादी और आतंकवादी हो जायेगे बहुत ही शर्मनाक,देशद्रोही बयान है। ऐसे मौकापरस्त लोग ही देश के भाईचारे को खतरे में डालते हे। ऐसे लोगो को तुरंत गिरफ्तार करके जेल भेजना चाहिए।
आसिफ ने कहा कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल के मालिक सुरेश चव्हाण ने एक ट्वीट किया है। जिसमे उन्होंने मुस्लिम आईएएस और आईपीएस जो इस बार यूपीएससी से चुनकर आए है। उनको जिहादी और आतंकवादी कहा है। जबकि 14 प्रतिशत मुस्लिम उम्मीदवारों में से ये महज 4 प्रतिशत ही चुनकर आए है। और अपनी कब्लियत पर चुनकर आए हैं। जबकि यह आंकड़ा पिछली बार लगभग 3.7 ही था। तो ऐसे में बजाय इनकी हौसला अफजाई करने के कुछ लोग इन पर ऐसे घटिया आरोप लगाएं तो ऐसे लोगो को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहिए। जिससे हमारे देश की संस्था यूपीएससी और आईपीएस आईएएस का अपमान ना हो इन्हीं लोगो के कारण ही देश का भाईचारा खतरे में पड़ता है। असल में असली जेहादी तो यही सुरेश चव्हाण जैसे लोग ही है। जो देश में नफरत के बीज बोते है।
Recent Comments