• सबका सहयोग-सबकी सरकार, की विचारधारा के साथ यूपी चुनाव में एआईएमएफ की दस्तक

    इन-दिनों ब्यूरो – कानपुर- उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट (एआईएमएफ) ने दस्तक दे दी है। सबका सहयोग-सबकी सरकार के नारे के साथ पार्टी यूपी चुनाव के कई शहरों अपने उम्मीदवार को टिकट दे रही है। 

    शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंजार अनवर खान ने बताया कि एआईएमएफ दो दशकों से ज्यादा पुरानी पार्टी है और देश के कई प्रदेशों में चुनाव लड़ चुकी है। इस बार पार्टी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतार रही है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि देश और लोकतंत्र को तोड़ने वाली राजनीति से आम जनमानस को छुटकारा दिलाया जाए। अनवर खान का मानना है कि सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को प्रमुख धारा से जोड़ना चाहिए। 

    पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वारिस अली ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के साथ भेदभाव नही करती है। सभी समुदाय के लोगों का हमारी पार्टी में स्वागत है और हम इसी विचारधारा के साथ आन जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति की जगह हमारी पार्टी शिक्षित उम्मीदवारों पर भरोसा करती है। 

    जानकारी देते हुए अंजार अनवर खान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एम. आसिफ ने अभी तक प्रदेश में पांच उम्मीदवार घोषित कर दिए है। जिसमे अलीगढ़ के कोल विधानसभा से इरफान अंसारी, शहर से अकील समदानी, कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अग्रवाल, गाजीपुर से शायर मुहम्मद इस्माइल अंसारी और सहारनपुर से वरिष्ठ पत्रकार अहमद रज़ा है। इस मौके पर कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बक्शी, पार्टी के पदाधिकारी सफकतुल्ला बेग और कानपुर से ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि विनय डेनियल भी मौजूद थे।

  • आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट संवाददाता सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे

    मारा दल धार्मिक आस्थाओं के आधार पर समाज मे बंटवारे के विरुद्ध है। जाति, भाषाओं और क्षेत्रीय आधार पर भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का हम संकल्प लेते हैं। भारतीय संविधान और इसमें मौजूद मौलिक अधिकारों के लिए सतत संघर्ष करेंगे। 

    सरकार में आने पर हम देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश को शिक्षा, विज्ञान -तकनीक,उद्योग व्यापार, पारंपरिक उद्योग धंधों और लोक कलाओं को संरक्षण और उसका प्रसार कर सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे।

    1. हर घर को 24 घंटे शुद्ध जल उपलब्ध कराएंगे और 25 हज़ार लीटर पानी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।

    2. 24 घंटे मिलेगी बिजली और 400 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। 

    3. हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक  शिक्षा की गारंटी।

    3. सबको सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा।

    4. छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान।

    5. नदियों और शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा।

    6. पुलिस में महिलाओं के भागीदारी 40  प्रतिशत करना और महिला सुरक्षा के लिए विशेष रेलों बसों में मार्शल तैनात किए जाएंगे।

    7. झुग्गी बस्तियों को उन्ही स्थानों पर पक्के मकान और सभी बस्तियों में  बुनियादी सुविधाएं।

    8. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का प्लान।

    9. इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासें ।

    10. सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर उसके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा।

    11. मास्टर रोल कर्मचारियों को पक्का करना और – नए सफाइकर्मचारियों की नियुक्ति

    12. किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन

    13. पुराने वैट मामला की एमनेस्टी स्कीम@ रेहड़ी पटरी वालों को कानूनी संरक्षण

  • आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट अपनी पूरी तैयारी से चुनावों में भाग लेने को तैयार है।

    पांच राज्यों में लोकतंत्र के उत्सव यानि विधान सभा चुनावों की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। इसकी अधिसूचना बस जारी होनी है। इसलिए जो महानुभाव लोकतंत्र के उत्सव में उम्मीदवार/प्रत्याशी के तौर पर हिस्सेदारी करना चाहते हैं। वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर लें।

    हमारी पार्टी आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट अपनी पूरी तैयारी से चुनावों में भाग लेने को तैयार है। हमारी पार्टी का इतिहास है कि देश के सबी अल्पसंख्यक समुदायों , भाषायी समूहों और सामाजिक तौर से पिछड़ें व दलित समुदाय के साथ खड़ी रही है। 

    चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों, पंजाब में 117 सीटों, गोवा में 40 सीटों, उत्तराखंड में 70 सीटों और मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव होंगे। इन सीटों पर सैकड़ों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

    आपने सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक कार्यकर्ता और अपने अपने सामाजिक व व्यावसायिक/व्यापारिक क्षेत्र में अपनी अलग अलग भमिकाएँ अदा की हैं पर आपके पास चुने हुए राजनीतिक प्रतिनिधि का पद न होने के चलते बहुत से कार्य व लक्ष्य पूरे नहीं हो पाए हैं। हम आपकी इस महत्वाकांक्षा पूरी करेंगे। आपको अपना उम्मीदवार बनाएंगे। आपको चुनाव चिन्ह देंगे । आपको राजनैतिक राहयता के साथ व हर तरह की कानूनी सहायता व सुरक्षा प्रदान करवाएँगे ताकि आप अपना चुनाव प्रचार निर्भीकता के साथ कर सकें।

    आप पहले अपना विधान सभा क्षेत्र निर्धारित कीजिये फिर हमसे संपर्क कीजिये। कौन जाने कल चुनाव जीतकर आप किस पद पर पहुंच जाएं। लोकतंत्र के उत्सव की बारंबार मुबारकबाद के साथ आपका अपना आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट।

  • Happy New Year 2022