नई दिल्ली : ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के चुनाव समिति की एक बैठक में निर्णय लिया गया। कि बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी अपने 100 प्रत्याशी उतारेगी। और इसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है। कि हम ऐसे लोगो से बिहार चुनावों के लिए आवेदन आमंत्रित करते है। जो देश में धर्मनिरेक्ष, कर्मठ, नैतिकता के मूल मंत्र को लेकर बिहार की जनता की सेवा कर सके और लोगो को बता सके कि अब बिहार में सही मायनों में बदलाव की लहर है। और यह लहर है, ऑल इण्डिया माइनॉरिटी फ्रंट जो इस बार बिहार में लोगो को विकास, रोजगार, और खुशहाली देगी।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन भेंजें
email: secretary@aimf.in, aimfindia@gmail.com
Contact: +91-9773802724