गरीब जहां हैं बच्चे ज़्यादा वहाँ ,कोई एक समुदाय दोषी नहीं-डॉ आसिफ

जनसंख्या नियंत्रण कानून का स्वागत करता है माइनोरिटीज़ फ्रंट

dr-sm-asifनई दिल्ली । आल इंडिया माइनोरिटीज़ फ्रंट के अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ ने स्वागत करते हुए कहा कि अधिक बच्चे होना किसी एक समुदाय विशेष की समस्या नहीं है। माध्यम वतग और संपन्न परिवारीन में दो या तीन से अधिक बच्चे नहीं होते हैं। जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण अशिक्षा और गरीबी है। सरक ईमानदारी से इस ओर ध्यान दे तो ऐसे कानून की ज़रूरत ही न पड़े।

उन्होंने यहां जारी एक बयान में कहा कि  सरकार जनसंख्या नियंत्रण के नाम पर सामाजिक सौहार्द न बिगड़े। सरकार सौहार्द बिगड़ने वालों के लिए कानून बनाये और उनके खिलाफ कार्यवाही करे।

डॉ आसिफ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर तो कानून बन गया अब बढ़ती महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार पर रोक के लिए भी सरकार कड़े कानून बनाये।

ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सैयद मोहम्मद आसिफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा है मुट्ठी भर लोग देश की आपसी गंगा जमुनी सभ्यता को अपनी गलत बयानबाजी से तार तार करना चाहते हैं। जनता नफरत फैलाने वाली की बातों में ना आए देश की एकता अखंडता सर्वोपरि है।

ज़हरीले प्रचार से भड़की ज्वाला नहीं देखती कि कौन मुसलमान है कौन हिंदू कौन स्वर्ण कौन दलित  सीधे-साधे इसके शिकार हो जाते हैं। डॉ आसिफ ने कहा  जनसंख्या नियंत्रण करने के लिए कानून बनाया गया है हमारी पार्टी उसका स्वागत करती है । साथ ही यह भी मांग करती है के देश के अंदर झूठा प्रचार कर जो अल्पसंख्यकों  को बदनाम करने का मुट्ठी भर लोग साजिश कर रहे हैं। देश में बढ़ती महंगाई भ्रष्टाचार बढ़ रही बेरोजगारी पर नियंत्रण के लिए भी सरकार नए कानून लाए जिस प्रकार तीन तलाक धारा 370 किसी कानून पास किया है मुट्ठी भर लोग  हिन्दू अल्पसंख्यक हो जाएंगे और मुसलमान बहुसंख्यक यह झूठ प्रचार बंद  होना चाहिए। उन्होंने आंकड़े देकर बताया कि  आज भारत मैं 14% मुस्लिम आबादी है और 80% हिंदू आबादी है 2011 जनगणना के अनुसार आबादी बढ़ने का आंकड़ा बराबर था तो कैसे हिंदू अल्पमत में आ जाएंगे ?

भारत पाकिस्तान का विभाजन हुआ पाकिस्तान मैं 12 से 13% हिंदू थे जो आज घाट कर केवल 4% रह  गए हैं ,या तो उनको मार दिया गया या उनका धर्म परिवर्तन करा लिया गया। यह झूठ लगातार फैलाया जा रहा है जबकि सच ये है कि  पाकिस्तान दो भागों में बांटा था पश्चिम पाकिस्तान पूर्वी पाकिस्तान 1971 के बाद पाकिस्तान से अलग होकर बांग्लादेश बना जहां आज भी हिंदू है और जो 4% हिंदू जनसंख्या पश्चिम पाकिस्तान में थी आज भी है। यह नफरत भरी झूठे प्रचार प्रचार करने वाले कितनी बार इस सच्चाई को सामने लाते हैं । इनकी जांच होनी चाहिए देश की सभी पार्टियां एक साथ मिलकर नफरत फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लोगों को जागरूक नहीं करें । ऐसे लोग समाज में जहर घोलकर देश को बर्बादी के कगार पर खड़ा कर देंगे।

Comment is closed.