आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट अपनी पूरी तैयारी से चुनावों में भाग लेने को तैयार है।

पांच राज्यों में लोकतंत्र के उत्सव यानि विधान सभा चुनावों की तिथियां घोषित हो चुकी हैं। इसकी अधिसूचना बस जारी होनी है। इसलिए जो महानुभाव लोकतंत्र के उत्सव में उम्मीदवार/प्रत्याशी के तौर पर हिस्सेदारी करना चाहते हैं। वह चुनाव लड़ने की तैयारी कर लें।

हमारी पार्टी आल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट अपनी पूरी तैयारी से चुनावों में भाग लेने को तैयार है। हमारी पार्टी का इतिहास है कि देश के सबी अल्पसंख्यक समुदायों , भाषायी समूहों और सामाजिक तौर से पिछड़ें व दलित समुदाय के साथ खड़ी रही है। 

चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि उत्तर प्रदेश में 403 सीटों, पंजाब में 117 सीटों, गोवा में 40 सीटों, उत्तराखंड में 70 सीटों और मणिपुर में 60 सीटों पर चुनाव होंगे। इन सीटों पर सैकड़ों उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। 

आपने सामाजिक कार्यकर्ता, राजनैतिक कार्यकर्ता और अपने अपने सामाजिक व व्यावसायिक/व्यापारिक क्षेत्र में अपनी अलग अलग भमिकाएँ अदा की हैं पर आपके पास चुने हुए राजनीतिक प्रतिनिधि का पद न होने के चलते बहुत से कार्य व लक्ष्य पूरे नहीं हो पाए हैं। हम आपकी इस महत्वाकांक्षा पूरी करेंगे। आपको अपना उम्मीदवार बनाएंगे। आपको चुनाव चिन्ह देंगे । आपको राजनैतिक राहयता के साथ व हर तरह की कानूनी सहायता व सुरक्षा प्रदान करवाएँगे ताकि आप अपना चुनाव प्रचार निर्भीकता के साथ कर सकें।

आप पहले अपना विधान सभा क्षेत्र निर्धारित कीजिये फिर हमसे संपर्क कीजिये। कौन जाने कल चुनाव जीतकर आप किस पद पर पहुंच जाएं। लोकतंत्र के उत्सव की बारंबार मुबारकबाद के साथ आपका अपना आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट।

Comment is closed.