आल इंडिया माइनोरिटीज फ्रंट संवाददाता सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे

मारा दल धार्मिक आस्थाओं के आधार पर समाज मे बंटवारे के विरुद्ध है। जाति, भाषाओं और क्षेत्रीय आधार पर भेदभाव के खिलाफ संघर्ष का हम संकल्प लेते हैं। भारतीय संविधान और इसमें मौजूद मौलिक अधिकारों के लिए सतत संघर्ष करेंगे। 

सरकार में आने पर हम देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश को शिक्षा, विज्ञान -तकनीक,उद्योग व्यापार, पारंपरिक उद्योग धंधों और लोक कलाओं को संरक्षण और उसका प्रसार कर सर्वश्रेष्ठ प्रदेश बनाएंगे।

1. हर घर को 24 घंटे शुद्ध जल उपलब्ध कराएंगे और 25 हज़ार लीटर पानी मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा।

2. 24 घंटे मिलेगी बिजली और 400 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। 

3. हर बच्चे को ग्रेजुएशन तक  शिक्षा की गारंटी।

3. सबको सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा।

4. छात्रों को भी मुफ्त यात्रा का होगा प्रावधान।

5. नदियों और शहरों को प्रदूषण मुक्त बनाया जाएगा।

6. पुलिस में महिलाओं के भागीदारी 40  प्रतिशत करना और महिला सुरक्षा के लिए विशेष रेलों बसों में मार्शल तैनात किए जाएंगे।

7. झुग्गी बस्तियों को उन्ही स्थानों पर पक्के मकान और सभी बस्तियों में  बुनियादी सुविधाएं।

8. बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराने का प्लान।

9. इंग्लिश स्पीकिंग की क्लासें ।

10. सफाईकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर उसके परिवार को एक करोड़ का मुआवजा।

11. मास्टर रोल कर्मचारियों को पक्का करना और – नए सफाइकर्मचारियों की नियुक्ति

12. किसानों के हक में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन

13. पुराने वैट मामला की एमनेस्टी स्कीम@ रेहड़ी पटरी वालों को कानूनी संरक्षण

Comment is closed.