इन-दिनों ब्यूरो – कानपुर- उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया माइनॉरिटीज फ्रंट (एआईएमएफ) ने दस्तक दे दी है। सबका सहयोग-सबकी सरकार के नारे के साथ पार्टी यूपी चुनाव के कई शहरों अपने उम्मीदवार को टिकट दे रही है।
शनिवार को लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंजार अनवर खान ने बताया कि एआईएमएफ दो दशकों से ज्यादा पुरानी पार्टी है और देश के कई प्रदेशों में चुनाव लड़ चुकी है। इस बार पार्टी उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में अपने उम्मीदवार उतार रही है। उन्होंने कहा कि समय की मांग है कि देश और लोकतंत्र को तोड़ने वाली राजनीति से आम जनमानस को छुटकारा दिलाया जाए। अनवर खान का मानना है कि सभी धर्मों के धर्म गुरुओं को प्रमुख धारा से जोड़ना चाहिए।
पार्टी के राष्ट्रीय सचिव वारिस अली ने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी धर्म, जाति या समुदाय के साथ भेदभाव नही करती है। सभी समुदाय के लोगों का हमारी पार्टी में स्वागत है और हम इसी विचारधारा के साथ आन जनता के बीच जाएंगे। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति की जगह हमारी पार्टी शिक्षित उम्मीदवारों पर भरोसा करती है।
जानकारी देते हुए अंजार अनवर खान ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस. एम. आसिफ ने अभी तक प्रदेश में पांच उम्मीदवार घोषित कर दिए है। जिसमे अलीगढ़ के कोल विधानसभा से इरफान अंसारी, शहर से अकील समदानी, कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र से वरिष्ठ पत्रकार अनुराग अग्रवाल, गाजीपुर से शायर मुहम्मद इस्माइल अंसारी और सहारनपुर से वरिष्ठ पत्रकार अहमद रज़ा है। इस मौके पर कानपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता विजय बक्शी, पार्टी के पदाधिकारी सफकतुल्ला बेग और कानपुर से ईसाई समुदाय के प्रतिनिधि विनय डेनियल भी मौजूद थे।