अब जय बिहार विजय भारत है लक्ष्य हमारा : माइनॉरिटी फ्रंट
नई दिल्ली। ऑल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट के अध्यक्ष एस एम आसिफ ने कहा है कि बिहार मतदाताओं के रुझान को देखते हुए साफ हो गया है राज्य के लोगों ने अब मोदी-नीतीश की सत्ता को उखाड़ फेंकने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा मोदीं ने बिहार के डीएनए पर लज्जाजनक टिप्पणी की थी और कोरोना काल मे प्रवासी मजदूरों को राम भरोसे छोड़ा था। विकास का नारा दिया और बिहार को देश के अत्यंत पिछड़े राज्य में पहुंचा दिया है। राज्य के मतदाता इसका बदला ले रहे हैं।
आसिफ ने पटना से जारी बयान में कहा है कि हमारा प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन और इसमें शामिल सभी दाल बिहार की सेवा और उनके संघर्ष में साथ रहे हैं। इसलिए हमारे गठबंधन के उम्मीदवारों को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि मतदान के अंतिम दौर तक राज्य में बदलाव की अंधी को जनता सत्ता पलटने वाले तूफान में बदल देगी।
आसिफ ने कहा बिहार में होने वाला बदलाव पूरे देश में बदलाव का नेतृत्व करेगा। जनता को रोज़ी रोटी के साथ मानसिक शांति चाहिए, जिसे एनडीए ने छीन लिया है। अपनी तिजोरी भरने के साथ मुकेश अम्बानी को देश में एक नवम्बर का धनवान बनाना और मोदियों को देश को लूट कर भागने देने की छूट देना ही लक्ष्य बचा है। उन्होने कहा कि हमारा फ्रंट और गठबंधन बिहार के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा को हर तरह से तैयार है। सरकार में आते ही हम अपने एजेंडे पर काम शुरू कर देंगे। अब जय बिहार और विजय भारत का लक्ष्य हमें पूरा करना है।
Recent Comments