मुस्लिम इत्तेहाद के प्रयास के लिए बाटलीवाला का आभार- माइनॉरिटी फ्रन्ट
नई दिल्ली। देश के सामाजिक राजनैतिक बदलाव में अभूतपूर्व अपने योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि । से बैंगलुरु विश्वविद्यालय से सम्मानित आल इंडिया माइनॉरिटी फ्रन्ट के अध्यक्ष डॉ. एस एम आसिफ ने अल्पसंख्यक समाज का एक राष्ट्रीय दल का गठन भारतीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए ज़रूरी है। इस संदर्भ में आल इंडिया मुस्लिम महाज पोलिटिकल यूनिटी अभियान के संयोजक इस्माइल बाटली वाला की दरवाज़े दरवाज़े जाकर यूनिटी की कोशिशों की फ्रन्ट सरहना करता है। उन्होंने कहा उम्मीद है कि बाटलीवाला का यह अभियान सफल होगा और मुस्लिम समाज सत्ता में भागीदारी के लिए एक छाते के तहत संगठित होगा।
डॉ. आसिफ ने यहां जारी बयान में कहा है कि संविधान प्रदत्त अधिकारों ने एस सी /एस टी समुदाय को सत्ता में भागीदारी दी है, लेकिन मुस्लिम समुदाय इस अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि आर एस एस की अल्पसंख्यक विरोधी विचारधारा ने संसद और राज्य विधान सभाओं में मुस्लिम प्रतिनिधियों की संख्या को सीमित कर दिया है। इसके चलते शासन प्रशासन का संचालन एक खास मानसिकता से होने लगा है। जो देश और अल्पसंख्यकों के लिए घातक है। मौजूदा शासन ने अल्पसंख्यक समाज खासकर मुस्लिम समुदाय को बेबस कर दिया है।
डॉ. आसिफ ने कहा कि बेबसी से मुक्ति के लिए मुस्लिम राजनैतिक दल का गठन और उसके बैनर तले अब चुनाव में उतरना नितांत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि माइनरटीज़ फ्रन्ट इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हर तरह से तैयार है।
उन्होंने कहा भारत के लोकतंत्र और भारत के संविधान की रक्षा के लिए सभी मुस्लिम संगठनों , दलों और बद्धिजीवियों को इस एकता के साथ लामबंद होना होगा। क्योंकि हमने सभी दल और नेताओं को परख लिया है ,वे आगे बढ़ते रहे और हम जहां के तहाँ ही नही और पीछे चले गए।
Recent Comments